नई दिल्ली:
बॉलीवुड में यूं तो हर दौर में खूबसूरत और स्टाइलिश एक्टरों का दौर रहा है. लेकिन एक दौर ऐसा भी रहा जिसमें एक एक्टर ने मोस्ट स्टाइलिश एक्टर की परिभाषा ही बदल दी थी. उनके गुड लुक्स, गजब की फिटनेस और स्टाइल देखकर लोग आहें भरने लगते थे. इस एक्टर ने एक्टिंग करने के साथ साथ कई शानदार फिल्मों को प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया. एक वक्त ऐसा था जब फिल्म हिट होने के बाद नोट गिनने के लिए इस एक्टर को टीम रखनी पड़ी थी.
काऊ बॉय के नाम से मशहूर थे फिरोज खान
जी हां फोटो में दिख रहा ये प्यारा सा बच्चा बड़ा होकर बॉलीवुड में फिरोज खान के नाम से मशहूर हुआ. उनका असली नाम जुल्फिकार अली शाह खान था. लेकिन बॉलीवुड में आने के लिए उन्होंने अपना नाम बदल लिया. फिरोज खान की डायलॉग डिलीवरी भी गजब की थी. फिरोज खान ने साठ और सत्तर के दशक में सफऱ, मेला, आरजू, काला सोना, खोटे सिक्के, नागिन, जांबाज और धर्मात्मा जैसी हिट फिल्में देकर शोहरत बटोरी. उस दौर में अपने स्टाइलिश लुक के चलते फिरोज खान को काऊ बॉय भी कहा जाता था.
संडे को काम नहीं करते थे फिरोज खान
कहा जाता है कि फिरोज खान की फिल्म कुर्बानी जबरदस्त तरीके से हिट हुई थी. फिल्म तीन महीने तक थिएटरों पर लगातार चली और हर शो हाउसफुल गया. फिल्म की कमाई गिनने के लिए उस वक्त फिरोज खान के बंगले पर कई लोग रखे गए थे. एक बार प्रकाश मेहरा एक फिल्म का ऑफर लेकर फिरोज खान के पास गए और कहा कि संडे से फिल्म की शूटिंग शुरू करनी है. फिरोज खान ने ये कहकर फिल्म रिजेक्ट कर दी कि वो संडे को काम नहीं करते. फिरोज खान का कमबैक भी शानदार रहा. फिल्म वेलकम में आरडीएक्स बनकर फिरोज खान ने खलबली मचा दी थी. उनका डायलॉग अभी हम जिंदा हैं आज भी लोग बार बार दोहराते हैं.
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.