करीना कपूर खान और शाहिद कपूर का अफेयर एक समय हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काफी सुर्खियों में रहा था. दोनों ने अपने करियर के शुरुआती दौर में एक दूसरे का हाथ थामा था और तीन से चार साल तक एक दूसरे को डेट किया. इस दौरान शाहिद कपूर के प्यार में करीना कपूर ने खुद को काफी हद तक बदल लिया था. शाहिद के लिए करीना ने अपने खान पान में बड़ा बदलाव किया था.
शाहिद कपूर और करीना कपूर खान के रिश्ते की शुरुआत साल 2004 में में हुई थी. हालांकि साल 2007 तक इस रिश्ते का अंत हो गया था. इसके बाद दोनों अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए थे. हालांकि जब करीना, शाहिद संग रिश्ते में थीं तब वो नॉन वेज छोड़कर वेजिटेरियन बन गई थीं. वहीं करीना ने ही शाहिद कपूर को आगे रहकर प्रपोज भी किया था.
करीना ने किया था शाहिद को प्रपोज
शाहिद कपूर को आगे रहकर प्रपोज करने का खुलासा खुद करीना कर चुकी हैं. उन्होंने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ के चौथे सीजन के दौरान बताया था कि पहले उन्होंने शाहिद को प्रपोज किया था. हालांकि शुरुआत में शाहिद ने करीना में इंट्रेस्ट नहीं दिखाया था, लेकिन बाद में वो भी करीना पर फिदा हो गए थे.
जब शाहिद के प्यार में शाकाहारी बन गईं करीना
करीना, करण के शो के छठे सीजन में भी शामिल हुई थीं. तब करण ने बताया था कि शाहिद के लिए करीना ने न सिर्फ नॉन वेज छोड़ा था बल्कि वो आध्यात्मिक भी हो गई थीं. करण ने एक्ट्रेस से कहा था, ”जब तुम शाहिद के साथ थीं, तो तुम शाकाहारी थीं. तुम पूछती रहती थीं कि खाने में अंडा तो नहीं है? तुम थोड़ी आध्यात्मिक भी हो गई थीं और तुम्हारा वजन बढ़ गया था. तुम बस एक स्वस्थ शाकाहारी बनकर खुश थीं.”
करीना ने सैफ, शाहिद ने मीरा से की शादी
ब्रेकअप के बाद करीना की नजदीकियां तलाकशुदा सैफ अली खान से बढ़ीं. दोनों ने करीब पांच साल की डेटिंग के बाद साल 2012 में शादी रचा ली थी. अब दोनों दो बेटों के पैरेंट्स हैं. वहीं शाहिद ने साल 2015 में मीरा राजपूत संग सात फेरे लिए थे. दोनों की एक बेटी और एक बेटा है.